NEET PG 2023: नीट पीजी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच जारी हुआ एडमिट कार्ड

NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2023 को तीन महीने के लिए टालने से इनकार कर दिया है. इसी बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी का एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
NEET PG 2023: नीट पीजी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच जारी हुआ एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

NEET PG 2023: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2023 को टालने से इनकार कर दिया है. इसी बीच नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी का एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइसेंस ने नीट पीजी का एडमिट कार्ड 2023 आज जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने नीट पीजी यानी  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है, वे एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी करने में देरी हुई है, कारण कि सुप्रीम कोर्ट में NEET PG की सुनवाई चल रही थी. इन सबके बीच आज एनबीई ने नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. 

DU Recruitment 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में करनी है नौकरी तो भारती कॉलेजों के इन पदों के लिए आज ही अप्लाई करें

कुछ नीट उम्मीदवारों ने ट्विटर पर शेयर किया है कि उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर नीट पीजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए एक टेक्स्ट प्राप्त हुआ है.

Advertisement
Advertisement

नीट पीजी 2023 परीक्षा को स्थगित करने की मांग मेडिकल छात्रों द्वारा की जा रही है. उनकी शिकायत की थी कि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय मिल रहा है क्योंकि उनकी इंटर्नशिप चल रही है. याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि  पंजीकृत 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से लगभग 1.3 लाख छात्र ऐसे हैं जिन्होंने पिछले वर्षों में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है जो इंटर्नशिप नहीं कर पाए हैं. परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों द्वारा ट्विटर पर कैंपेन भी चलाया जा रहा है. 

Advertisement

Quiet Quitting हुआ पुराना, नया ट्रेंड है Quiet Hiring, जानिए क्या है ट्रेंड

Advertisement

बता दें कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2023 को होना है. इस परीक्षा के लिए एनबीई ने एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी पहले ही दे दी थी. नीट पीजी परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी एडमिट कार्ड का होना बेहद जरूरी है. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती होने पर उम्मीदवार बोर्ड से संपर्क करें.

NEET PG 2023: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

1.एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

2.होमपेज पर नीट पीजी पर क्लिक करें.

3.नए पेज पर नीट पीजी एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

4.लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

5.अब नीट पीजी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर भविष्य के लिए संभालें.

Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना पर नहीं लगेगी रोक, जानिए क्या है यह योजना और कौन होगा अग्निवीर

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article