NEET PG Counselling 2022: नीट पीजी काउंसलिंग 2022 राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज बंद होने जा रही है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे बंद कर दी जाएगी. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड (NEET PG Counseling 2022 Round 1) के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एमसीसी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं और निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें. बता दें कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म आज दोपहर 12 बजे तक ही भरे जाएंगे, हालांकि नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शुल्क भुगतान आज रात 8 बजे तक किए जा सकेंगे.
NEET PG के पहले राउंड की काउंसलिंग वेरिफिकेशन 23 से 24 सितंबर तक होगी और प्रोसेसिंग वेरिफिकेशन 26 और 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी. नीट पीजी राउंड वन अलॉटमेंट रिजल्ट 28 सितंबर को घोषित किए जाएंगे.
नीट पीजी 2022 च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया (neet pg 2022 choice filling process) 25 सितंबर को रात 11:55 बजे तक की जा सकेगा. नीट पीजी 2022 रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने अकाउंट में लॉगइन कर अपनी पसंद को अनलॉक करने के लिए सहमति दे सकते हैं और अपनी पसंद को फिर से भर सकते हैं या उन्हें संपादित / संशोधित कर सकते हैं.
NEET PG Counselling 2022: राउंड 1 के लिए पंजीकरण कैसे करें
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2.नीट पीजी 2022 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.अब पुनः लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
5.अब दस्तावेज़ अपलोड करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
JoSAA Counselling 2022: josaa.nic.in पर आज कब जारी होगा राउंड 1 सीट आवंटन का रिजल्ट जानिए