NEET PG 2021: 18 अप्रैल को होगी नीट पीजी परीक्षा, जानिए कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
NEET PG 2021: 18 अप्रैल को होगी नीट पीजी परीक्षा.
नई दिल्ली:

NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) NEET PG 2021 के आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी करेगा. स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में  एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अप्रैल को आयोजित की जाएगी और यह कंप्यूटर आधारित होगी. NBE ने निर्णय लिया है कि केवल वे छात्र जो 30 जून 2021 को या उससे पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी करेंगे, केवल वही NEET PG 2021 के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे. NEET PG से संबंधित पंजीकरण और पात्रता मानदंड के निर्देश NBE वेबसाइटों  nbe.edu.in और natboard.edu.in पर उपलब्ध होंगे.

Schedule for Medical exams

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- उम्मीदवारों के पास NMC द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान की मान्यता प्राप्त अनंतिम या स्थायी MBBS डिग्री होनी चाहिए. 

- उम्मीदवारों के पास MCI या राज्य चिकित्सा परिषद द्वारा जारी अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए.

- NEET PG 2021 के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा 30 जून 2021 को या उससे पहले एक साल की इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए.

नीट पीजी एग्जाम
NEET PG 2021 को मास्टर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. 

Advertisement

नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 10,821 मास्टर ऑफ सर्जरी (एमएस), 19,953 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी) और 1,979 पीजी डिप्लोमा सीटों पर 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki
Topics mentioned in this article