NEET PG 2021 Exam Date Announced: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG 2021 परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस परीक्षा (NEET 2021) इस साल 18 अप्रैल 2021 को भारत के कई परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया जाएगा. नीट परीक्षा की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.
वहीं, कुछ छात्र दावा कर रहे हैं कि वे अपनी पढ़ाई को भूल चुके हैं और उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू करनी होगी, जबकि कई उम्मीदवार हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध डायलॉग के माध्यम से अपनी भावनाओं को दर्शा रहे हैं, क्योंकि NEET-PG 2021 परीक्षा केवल तीन महीने ही दूर है.
NEET-PG के छात्रों में से एक ने एक प्रसिद्ध हिंदी फिल्म पर आधारित मीम साझा किया है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उन्हें लगता है कि एमडी / एमएस प्रवेश परीक्षा के लिए उन्होंने जो तैयारी की थी, उसे भूल गए हैं.
यहां देखिए छात्र क्या-क्या मीम शेयर कर रहे हैं.