NEET PG 2021: नीट पीजी एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज से शुरू, जानिए तरीका

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE)  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएशन (NEET PG 2021) के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज 19 मार्च को खोल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NEET PG 2021: नीट पीजी एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो आज से शुरू.
नई दिल्ली:

NEET PG 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE)  नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट-ग्रेजुएशन (NEET PG 2021) के लिए एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज 19 मार्च को खोल रहा है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक NEET PG 2021 का आवेदन पत्र जमा किया है, वे 21 मार्च तक करेक्शन विंडो के माध्यम से अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. नीट पीजी 2021 कंप्यूटर आधारित मोड में 18 अप्रैल 2021 को आयोजित किया जाएगा.

NBE ने कहा, "जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपना आवेदन जमा किया है, उन्हें 19 मार्च से 21 मार्च 2021 तक अपने आवेदन एडिट करने की अनुमति दी जाएगी.  एडिट विंडो के दौरान कोई नया आवेदन पंजीकृत नहीं किया जा सकता है."

एप्लिकेशन फॉर्म में सभी जानकारी एडिट की जा सकेगी. हालांकि, उम्मीदवार का नाम, ईमेल आईडी, राष्ट्रीयता और टेस्ट की सिटी को एडिट नहीं कर सकेंगे. 

NEET-PG Application Form: ऐसे कर सकेंगे फॉर्म को एडिट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nbe.ed.u.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर "Applicant Login" पर जाएं और जरूरी जानकारी भरें. 
- अब "Go To Application Form" के लिंक पर क्लिक करें. 
- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आप अपना एप्लिकेशन फॉर्म एडिट कर सकेंगे. 
- भरी गई सभी जानकारी को सबमिट करके एप्लिकेशन फॉर्म को भी सबमिट कर दें. 

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News
Topics mentioned in this article