NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, परीक्षा तारीख के साथ एग्जाम पैटर्न

NEET MDS Registration 2024: मेडिकल एस्पिरेंट्स ने नीट एमडीएस 2024 स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. नीट एमडीएस एस्पिरेंट्स एमडीएस एग्जाम को जुलाई तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, परीक्षा तारीख के साथ एग्जाम पैटर्न
नई दिल्ली:

NEET MDS Registration 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन फॉर मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 11 मार्च को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2024)  के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस समाप्त कर देगा. नीट एस्पिरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से नीट एमडीएस 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म आज रात 11.55 बजे तक भरे जाएंगे. स्टूडेंट से मिले कई अभ्यावेदन के बाद बोर्ड ने इंटर्नशिप पूरा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून करने के साथ नीट एमडीएस रजिस्ट्रेशन विंडो को 9 मार्च से फिर से खोल दिया था.

NEET 2024: अगर आप भी कर रहे हैं नीट परीक्षा की तैयारी, तो जान ले ये नियम, इस साल भी नीट यूजी के लिए हैं कुछ कड़े नियम

बोर्ड ने उम्मीदवारों से अपने नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म को सावधानी से भरने की सलाह दी है, क्योंकि फॉर्म में बाद में दर्ज की गई किसी भी जानकारी को एडिट नहीं किया जा सकता है. नीट एमडीएस आवेदन फॉर्म भरते समय उम्मीदवार अपने च्वाइस का एग्जाम सेंटर भर सकेंगे. परीक्षा शहर उपलब्धता के अनुसार च्वाइस राज्य या उसके आसपास आवंटित किया जाएगा.

Advertisement

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 

नीट एमडीएस 2024 स्थगित की मांग

बड़ी संख्या में मेडिकल एस्पिरेंट्स ने नीट एमडीएस 2024 स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. नीट एमडीएस एस्पिरेंट्स एमडीएस एग्जाम को जुलाई तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. एनबीई ने अभी तक इस संबंध में कोई ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं किया है. 

Advertisement

18 मार्च को होगी परीक्षा

शेड्यूल के अनुसार, नीट एमडीएस 18 मार्च को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा में उपस्थित होने के लिए एडमिट कार्ड अब 15 मार्च को जारी किए जाएंगे. जिसे उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल यानी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

Advertisement

NEET MDS 2024 : एग्जा पैटर्न

नीट एमडीएस परीक्षा में कुल 240 अंक होंगे. परीक्षा तीन घंटे की होगी, जिसके दो भाग होंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. भाग ए में 100 प्रश्न होंगे और भाग बी में 140 प्रश्न होंगे. वहीं मार्किंग स्कीम की बात करें तो उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Energy Drink Controversy: Shami drank energy drink during match in Ramadan, Maulana got angry
Topics mentioned in this article