NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट 

NEET MDS 2024 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को होना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड कल जारी किया जाएगा. वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया कि नीट एमडीएस परीक्षा केंद्र उत्तर-पूर्वी राज्यों में उपलब्ध हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट 
नई दिल्ली:

NEET MDS 2024 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 18 मार्च को होना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड कल जारी किया जाएगा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) शुक्रवार, 15 मार्च को नीट एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी. वहीं नीट एमडीएस परीक्षा के उत्तर-पूर्वी राज्यों में परीक्षा केंद्रों पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सफाई दी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर स्पष्ट किया कि नीट एमडीएस परीक्षा केंद्र उत्तर-पूर्वी राज्यों में उपलब्ध हैं. मंत्रालय ने अपने पोस्ट में कहा, "कुछ मीडिया रिपोर्टों के संदर्भ में जिसमें कहा गया है कि उत्तर पूर्व में कोई परीक्षा केंद्र नहीं है, यह स्पष्ट किया जाता है कि उत्तर-पूर्वी राज्यों में नीट एमडीएस परीक्षा केंद्र हैं. शिलांग, नाहरलागुन, कोहिमा, आइजोल, गुवाहाटी और कोलकाता में परीक्षा केंद्र हैं."

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला 

नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. हालांकि पिछले कई महीनों से नीट एमडीएस परीक्षा को स्थगित करने की मांग उम्मीदवार कर रहे हैं. एमबीबीएस एस्पिरेंट्स की मांग को दरकिनार करते हुए नीट एमडीएस परीक्षा सोमवार, 18 मार्च को ली जाएगी. परीक्षा के ठीक एक महीने बाद नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. नीट एमडीएस 2024 पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख 31 मार्च है.

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं सोशल साइंस का पेपर था आज, जानें पासिंग मार्क्स और रिजल्ट की तारीख

Advertisement

यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा तीन घंटे की होगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.

Advertisement

NEET MDS Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड

  • एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

  • होमपेज पर नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए लॉगिन पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही नीट एमडीएस एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब नीट एमडीएस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

CBSE Board Exam 2024: आज था सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं मैथ का पेपर, पासिंग मार्क्स के साथ जानिए लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center