NEET MDS 2021 Result: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट - मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है. NEET MDS परिणाम 2021 नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट - nbe.nu.in पर उपलब्ध है. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एनबीई की वेबसाइट से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NEET MDS 2021 Result: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
- सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद NEET MDS 2021 पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब पूछी गई जानकारी भरें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
NBE ने कहा था, "NEET MDS 2021 का परिणाम केवल वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए ही मान्य होगा. NEET MDS 2021 के लिए मार्क शीट-कम-रिजल्ट सर्टिफिकेट- ऑल इंडिया 50% कोटा रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट www.nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है."