NEET Counselling 2023: नीट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं और अब छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है, मेजर अपडेट 

NEET UG 2023 Counselling: नीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
NEET Counselling 2023: अब छात्रों को नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार है
नई दिल्ली:

NEET UG 2023 Counselling Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 13 जून को नीट परीक्षा परिमाणों की घोषणा कर दी थी और अब छात्र नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपेडट है कि नीट काउंसलिंग 2023 की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) बहुत जल्द नीट यूजी क्वालीपाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा करेगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

NEET Result 2023: नीट यूजी टॉपर प्रभंजन उस राज्य से हैं, जो नीट परीक्षा के विरोध में है, इस राज्य के चार छात्र टॉप 10 में शामिल

नीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल सीट सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा. नीट काउंसलिंग 2023 देश के सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 15 प्रतिशत सीटें और 100 प्रतिशत डीम्ड या केंद्रीय विश्वविद्यालयों, एम्स, जिपमर, ईएसआईसी/एएफएमएस और बीएससी नर्सिंग प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए होता है.

JEE Advanced 2023 Result: जेईई एडवांस्ड में वविलाला चिद्विलासा रेड्डी AIR 1 रैंक, गर्ल्स कैटेगरी में नायकांति नागा भाव्या ने किया टॉप  

देश में मेडिकल सीटों को 15-85 के हिस्से में ऑल इंडिया और स्टेट कोटा में बांटा गया है. राज्य अपने स्तर पर नीट काउंसलिंग का आऐयोजन करता है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ऑल इंडिया कोटा एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने के लिए जिम्मेदार होता है. 

JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस्ड में हैदराबाद जोन रहा टॉप पे, वीसी रेड्डी ने किया टॉप, जेईई एडवांस्ड टॉपरों की फुल लिस्ट

Advertisement

नीट काउंसलिंग 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for NEET UG counselling 2023

  • मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अपना नीट रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें.
  • इसके बाद इस पृष्ठ पर अपने आवश्यक विवरण भरें.
  • अब, जरूरी शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें और फिर फॉर्म जमा करें.
  • पंजीकरण फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें और इसकी हार्डकॉपी भविष्य के संदर्भों के लिए सहेंजे. 


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ट्रंप की ताजपोशी से भारत को क्या हासिल होने वाला है
Topics mentioned in this article