NEET 2024: कहीं अपने स्थान पर अन्य को बिठाया तो कहीं हुई छापेमारी, हिंदी मीडियम स्टूडेंट को बांटे गए अंग्रेजी का पेपर तो इंग्लिश वाले को हिंदी का

NEET 2024 Exam: एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नीट परीक्षा में अपने स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान की 20 वर्षीय एक छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2024: कहीं अपने स्थान पर अन्य को बिठाया तो कहीं हुई छापेमारी
नई दिल्ली:

NEET 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने रविवार, 5 मई को नीट परीक्षा का आयोजन किया था. देशभर के 557 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी. नीट परीक्षा के बीच पेपर लीक होने की खबर आ रही है. कई सोशल मीडिया पोस्ट में प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाया गया. हालांकि, एनटीए ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है. वहीं इस मामले में देश के कई राज्यों में पुलिस ने कार्रवाइ करते हुए छापेमारी की और लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने महाराष्ट्र के नवी मुंबई में नीट परीक्षा में अपने स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान की 20 वर्षीय एक छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने कहा कि नीट परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. यह धोखाधड़ी नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के एक परीक्षा केंद्र में सामने आई है.

NEET 2024 परीक्षा, पेपर लीक खबरों के बीच कैसा रहा प्रश्न पत्र-Moderate या Difficult,कब आएगा आंसर-की और कितना जाएगा नीट कटऑफ जानें

सीबीडी बेलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर राजस्थान के भिवाड़ी की छात्रा के खिलाफ रविवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (दूसरे का वेश धारण करके धोखाधड़ी), 34 (एक साझा मंशा को आगे बढ़ाने के लिए कई व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

NEET 2024 परीक्षा, इस बार छात्रों के बीच होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, नीट यूजी कटऑफ जाएगा और ऊपर

राजस्थान में छह लोग हिरासत में

राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में रविवार को नीट में परीक्षार्थी के स्थान पर अन्य के परीक्षा देने के मामले में एमबीबीएस के तीन छात्रों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है. मथुरा गेट पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मामले के मुख्य साजिशकर्ता रवि मीणा ने परीक्षार्थी राहुल गुर्जर से कथित तौर पर 10 लाख रुपये लिए थे. पुलिस के अनुसार इस मामले में अभिषेक, रवि, अमित, दयाराम, सूरज सिंह और राहुल गुर्जर को हिरासत में लिया गया.

Advertisement

बांटा गया गलत प्रश्नपत्र 

इस बीच सवाई माधोपुर में, एक केंद्र पर नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने शिकायत की कि उन्हें हिंदी माध्यम के बजाय अंग्रेजी माध्यम का पेपर दिया गया और इसके विपरीत अंग्रेजी माध्यम वालों को हिंदी का पेपर दिया गया. अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों ने शिकायत की. बाद में एनटीए ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया कि केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रश्नपत्रों के गलत वितरण की घटना सामने आई थी. एजेंसी की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा कि बाद में परीक्षा केंद्र के 120 प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा दोबारा आयोजित की गई. पाराशर ने कहा, ‘‘नीट-यूजी परीक्षा के दौरान, यह ध्यान में लाया गया कि सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र में प्रश्नपत्रों के गलत वितरण की घटना हुई थी. पर्यवेक्षकों द्वारा प्रयासों के बावजूद, कुछ अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों के साथ परीक्षा केंद्र से बाहर चले गए.''

Advertisement

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय पर लेटेस्ट अपडेट्स ये रहा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Tawadu के Dream Weavers, जानिए 6 महत्वाकांक्षी Designers की कहानी | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki