NEET 2023 Answer Key: रविवार, 7 मई को नीट की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 20 लाख बच्चों ने भाग लिया है. नीट पास करने पर ही छात्रों को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएसई नर्सिंग और आयुष प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. ऐसे में ये छात्र बेसब्री से नीट यूजी आंसर-की 2023 का इंतजार कर रहे हैं. नीट आंसर-की के इंतजार के बीच छात्र लगातार नीट कट-ऑफ को लेकर गूगल कर रहे हैं. वे पिछले साल, उसके पिछले साल के नीट कट-ऑफ को जानना चाहते हैं. वहीं कई ऐसे भी छात्र हैं जो जानते ही नहीं कि नीट कट-ऑफ क्या है? जो छात्र पहली बार नीट की परीक्षा दे रहे हैं उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि नीट कट-ऑफ किसे कहते हैं और ये क्या होता है?
नीट कट-ऑफ | NEET 2023 Cut-Off
नीट की परीक्षा देने वाले छात्र ये जान जाएंगे की नीट 2023 कट-ऑफ दो प्रकार के होते हैं. एक क्वालीफाइंग कट-ऑफ और एक एडमिशन कट-ऑफ. नीट यूजी क्वालीफाइंग कट-ऑफ वह पर्सेंटाइल है जो उम्मीदवारों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए प्राप्त करना होता है. जबकि एडमिशन के लिए नीट यूजी कट-ऑफ वह क्लोजिंग रैंक है जिस पर मेडिकल छात्रों को किसी विशेष संस्थान में प्रवेश दिया जाता है.
नीट आंसर-की कब | NEET 2023 Answer Key
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत जल्द नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का आंसर-की जारी करेगी. नीट 2023 आंसर- की के लिए कोई आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है. नीट परीक्षा के बाद एजेंसी द्वारा नीट यूजी का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जाएगा. नीट आंसर-की 2023 आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा, जिसे छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि आंसर-की के साथ कैंडिडेट रिस्पांस शीट और क्यूश्न पेपर भी जारी होगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर अपने आंसर का सही से मिलान कर सकेंगे.
CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में अभी देरी, जानिए कब आएगा रिजल्ट
नीट रिजल्ट 2023 | NEET Result 2023
नीट आंसर-की को चैलेंज करने का अधिकार भी छात्रों को प्राप्त होगा. इसके लिए नीट यूजी आंसर-की चैलेंज विंडो प्रोवाइड कराई जाएगी, जिसे छात्र आंसर-की को निश्चित फीस के साथ चैलेंज कर सकेंगे. छात्रों के फीडबैक की समीक्षा के बाद जरूरी होने पर आंसर-की में बदलाव करने के बाद नीट फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. फाइनल आंसर-की को छात्र चैलेंज नहीं कर सकेंगे. इसके बाद नीट रिजल्ट 2023 की घोषणा की जाएगी.