NEET 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. एनटीए ने अभी दो दिन पहले ही नीट यूजी आंसर-की 2023 किया था, जिसपर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का लास्ट चांस भी खत्म हो चुका है. ऐसे में मेडिकल प्रवेश परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को नीट रिजल्ट का इंतजार है. नीट रिजल्ट 2023 पर लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी रिजल्ट के जून के दूसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है. एनटीए ने हाल ही में संसदीय समिति को यह आश्वासन दिया है कि नीट परीक्षा के परिणाम जून के दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे.
NEET 2023: नीट यूजी का रिजल्ट इसी हफ्ते, नीट रिजल्ट 2023 की संभावित तिथि और लेटेस्ट अपडेट
नीट रिजल्ट के लास्ट ईयर ट्रेंड को देखते हुए भी नीट यूजी रिजल्ट के इस हफ्ते या जून के सेकेंड वीक में जारी होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल पिछले साल नीट यूजी आंसर-की के जारी होने के पांच दिनों के भीतर नीट रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी. ऐसे में हो सकता है एनटीए 15 जून से पहले नीट के नतीजे जारी कर दे.
एजेंसी द्वारा जैसे ही नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन दे चुके छात्र नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. नीट यूजी रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
इस साल 20 लाख से अधिक बच्चों ने नीट 2023 की परीक्षा दी है. इस परीक्षा का आयोजन 7 मई को किया गया था. हालाकि मणिपुर के हजारों छात्र यह परीक्षा नहीं दे सके थे. मणिपुर में हिंसा की घटनाओं के कारण लगभग 8 हजार 700 से ज्यादा छात्र नीट परीक्षा नहीं दे पाए थे. एनटीए ने इन छात्रों को 10 शहरों से परीक्षा देने का मौका दिया है. मणिपुर के छात्रों के लिए एजेंसी ने 6 जून को नीट परीक्षा का आयोजन किया था.