NEET 2022 Topper: ऑल इंडिया 9 रैंक हासिल करने वाली जील के लिए गाने हैं स्ट्रेस बर्स्टर

NEET 2022 Topper: 17 वर्षीय जील व्यास ने नीट परीक्षा में 9वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल किया है. नीट की तैयारी के दौरान जब भी मुझे तनाव हुआ मैं गानें सुन लिया करती थी. गाने मेरे लिए स्ट्रेस बर्स्टर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
NEET 2022 Topper: ऑल इंडिया 9 रैंक हासिल करने वाली जील के लिए गाने हैं स्ट्रेस बर्स्टर
नई दिल्ली:

NEET 2022 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. नीट यूजी परीक्षा (NEET UG exam) में गुजरात के पांच छात्रों ने टॉप 50 उम्मीदवारों में अपनी जगह बनाई है. इसमें से एक नाम वडोदरा की जील व्यास (Zeel Vyas) का भी है. 17 वर्षीय जील व्यास ने नीट परीक्षा में 9वीं अखिल भारतीय रैंक हासिल किया है. यही नहीं नीट में वह स्टेट टॉपर भी हैं. जील को यह सफलता कड़ी मेहनत के बाद प्राप्त हुई है. उसे नीट यूजी परीक्षा में 720 अंकों में से 710 अंक मिले हैं. 

IGNOU Admission 2022: जुलाई सत्र के लिए एडमिशन की लास्ट डेट फिर बढ़ी, नई तारीख जानें

वडोदरा के मकरपुरा में भारतीय विद्या भवन स्कूल की छात्र जील ने अपनी सफलता पर कहा, “मैं खुश हूं.  मुझे अंकों की उम्मीद थी, लेकिन रैंक की नहीं.  यह मेरी लिए आश्चर्य की बात है...लेकिन, अब, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है."

Advertisement

जील ने कहा कि मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी और इसे क्रैक करना आसान नहीं था. कोविड-19 के कारण परीक्षा की तैयारी में दिक्कतें आईं थी. वहीं इस बार सीबीएसई ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था. 

Advertisement

JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस्ड में टॉप करने वाले शिशिर से जानिए उनकी सफलता का मंत्र और क्रैक कीजिए Entrance Exam

Advertisement

उसने कहा कि जहां तक नीट यूजी परीक्षा के लिए मेरी स्ट्रैटजी का सवाल है तो मैंने हमेशा से अपनी स्कूल की पढ़ाई और नीट तैयारी के बीच बैलेंस बनाकर रखा था. वैसे भी नीट यूजी का सिलेबस और कक्षा 11वीं , 12वीं का सिलेबस बहुत हद तक एक जैसा है. इसलिए स्कूल की पढ़ाई से मुझे ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों को हल करने में मदद मिली. यही नहीं इससे किसी भी टॉपिक और सब्जेक्ट पर मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. 

Advertisement

बायो स्टीम से 12वीं कर रहे ज्यादातर छात्रों का सपना डॉक्टर बनने का होता है. हालांकि देश के जाने-माने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना आसान बात नहीं है. नीट में क्वालिफाइंग करने के सवाल पर जील ने कहा कि नीट तैयारी का समय मेरे लिए बहुत कठिन था, लेकिन मैंने अपना शेड्यूल मैनेंज किया, स्ट्रैटजी तैयार की. नीट की तैयारी करने के दौरान जब भी मुझे तनाव महसूस होता था, तो मैं अपने फेवरेट गानों को सुन लिया करती थी. गाने मेरे लिए स्ट्रेस बर्स्टर हैं. 

JoSAA Counselling 2022: आईआईटी, एनआईटी जैसी दूसरी संस्थानों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू

जील ने कहा कि किसी भी एग्जाम की तैयारी और उसे क्रैक करने के दौरान छात्रों को काफी तनाव होता है, लेकिन जब आप उस तनाव पर नियंत्रण करना सीख जाते हैं तो आप नीट ही नहीं किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करना सीख जाते हैं.  

CSIR NET 2022: एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, एडमिट कार्ड मंगलवार को

Asia Cup 2022 के Final में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया



 

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV