UPSC: अप्रैल 2021 में होगी NDA और NA परीक्षा, जानिए कब आएगा नोटिफिकेशन

UPSC: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की जानकारी 30 दिसंबर 2020 को जारी की जाएगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
U
नई दिल्ली:

UPSC: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की जानकारी 30 दिसंबर 2020 को जारी की जाएगी.  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी वेबसाइट पर परीक्षा की डिटेल और एप्लिकेशन फॉर्म एक ही दिन जारी करेगी. उम्मीदवार यूपीएससी पोर्टल पर फॉर्म 19 जनवरी 2021 तक भरकर जमा कर सकेंगे. 

कब होगी परीक्षा?
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) की परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी. बता दें कि यह साल 2021 का पहला NDA और NA एग्जाम होगा. परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. पहली अप्रैल में और दूसरी सितंबर में. 

एनडीए और एनए में एडमिशन लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर किया जाता है, जो यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है और इंटेलीजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट, जो सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित किया जाता है. उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास होंगे, वे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे. 

दूसरे एनडीए और एनए परीक्षा की जानकारी 9 जून 2021 को घोषित की  जाएगी और परीक्षा 5 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Chirag Paswan Exclusive: PM Modi के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा | NDTV Yuva Conclave
Topics mentioned in this article