गुड न्यूज: नवीन पटनायक सरकार का स्टूडेंट के लिए तोहफा, 'नबीन मैजिक कार्ड' लॉन्च, फोन रिचार्ज के साथ ट्रेन किराये में मिलेगी छूट

Nabin Magic Card: लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक सरकार ने छात्रों को बड़े तोहफा का ऐलान किया है. सरकार ने स्टूडेंट के लिए एक खास कार्ड लॉन्च किया है, जिसके जरिए छात्रों को वाईफाई, ऑनलाइन कोचिंग के साथ बस, ट्रेन और हवाई किराये नें छूट मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुड न्यूज: नवीन पटनायक सरकार का स्टूडेंट के लिए तोहफा, एक कार्ड के अनेक लाभ
नई दिल्ली:

Nabin Magic Card: लोकसभा चुनाव से पहले नवीन पटनायक सरकार ने छात्रों को बड़े तोहफा का ऐलान किया है. नवीन पटनायक सरकार द्वारा 'नबीन मैजिक कार्ड' लॉन्च किया गया है. इस एक कार्ड से छात्रों को वाईफाई सुविधा के साथ फोन रिचार्ज, ऑनलाइन कोचिंग ही नहीं बस, ट्रेन और हवाई किराये नें छूट मिलेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए 'नबीन मैजिक कार्ड' लॉन्च किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री के पिता बीजू पटनायक की 108वीं जयंती के अवसर पर यह पहल शुरू की गई और एक ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया.

CBSE बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा, फिजिक्स का पेपर रहा टफ, Lengthy और  Tricky प्रश्नों ने छुडाएं स्टूडेंट के पसीने

वेब पोर्टल लॉन्च करते हुए पटनायक ने युवाओं को राष्ट्र की संपत्ति बताया और कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि वे अपनी क्षमता का एहसास करें. उन्होंने कहा कि 'नबीन ओडिशा मैजिक कार्ड' छात्रों को व्यक्तित्व विकास में मदद करेगा, माता-पिता पर वित्तीय बोझ कम करेगा और करियर में प्रगति और रोजगार के अवसर पैदा करेगा.

CBSE बोर्ड की परीक्षाएं अब से साल में दो बार होंगी, जानें किस साल से लागू होगा नियम 

स्मार्टकार्ड के साथ, छात्र वाईफाई सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे, मोबाइल फोन रिचार्ज कर सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन कोचिंग भी प्राप्त कर सकेंगे. यही नहीं छात्रों को किताबों की खरीद पर छूट एवं बस, ट्रेन और हवाई जहाज से यात्रा पर किराये में छूट मिलेगी. ओडिशा के सभी ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र पांच मार्च से वेबसाइट पर कार्ड के लिए पंजीकरण कर सकेंगे.

CBSE बोर्ड की परीक्षा 2024 और मैथ का Syllabus, मैथ पेपर में इन टॉपिक्स से नहीं होंगे सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
West Bengal Rains: Darjeeling में बारिश-भूस्खलन से भारी तबाही, 15 की मौत