MBBS पासिंग मार्क्स 40% करने का फैसला, एनएमसी ने वापस लिया, पूर्व पासिंग क्राइटेरिया बहाल

MBBS Exam 2024: एमबीबीएस स्टूडेंट के लिए खुशखबरी. नेशनल मेडिकल कमिशन ने एमबीबीएस पासिंग मार्क्स 40 प्रतिशत करने का फैसला वापस ले लिया है. सितंबर में आयोग ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए उत्तीर्ण अंक 50% से घटाकर 40% कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
MBBS पासिंग मार्क्स 40% करने का फैसला, एनएमसी ने वापस लिया
नई दिल्ली:

MBBS Passing Marks: एमबीबीएस स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है. नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने एमबीबीएस पासिंग मार्क्स को 40 प्रतिशत तक कम करने के दिशानिर्देशों को वापस ले लिया है. आयोग ने कहा कि एमबीबीएस पासिंग मार्क्स में कट-ऑफ को 40 प्रतिशत तक कम करना "संभव नहीं" है, क्योंकि ऐसा विषय वस्तु पर गहन विचार के बाद निर्णय लिया गया है. इस संबंध में नोटिफिकेशन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद हैं. बता दें कि सितंबर में, आयोग ने सितंबर में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया था. आयोग ने योग्यता आधारित चिकित्सा शिक्षा  (CBME) पाठ्यक्रम दिशानिर्देशों में संशोधन किया था. आयोग द्वारा पिछले संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षार्थियों को दो पेपर वाले विषयों में कुल मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी. 

NEET PG कटऑफ को शून्य करना नीट की साजिश को उजागर करता है: उदयनिधि स्टालिन

1 सितंबर को घोषित संशोधित सीबीएमई दिशानिर्देशों के अनुसार, एनएमसी ने कहा, "जिन विषयों में दो पेपर होते हैं, लर्नर को उक्त विषय में उत्तीर्ण होने के लिए कुल मिलाकर (दोनों पेपर एक साथ) न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे." 

MBBS स्टूडेंट के लिए खुशखबरी, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को मिला WFME मान्यता, देश के डॉक्टर अब US, ऑस्ट्रेलिया में कर सकेंगे प्रैक्टिस

Advertisement

नेशनल मेडिकल कमिशन के ऑफिशियल लेटर के अनुसार पहले वाले एमबीबीएस उत्तीर्ण अंक लागू रहेंगे. जिन विषयों में दो पेपर होते हैं, स्टूडेंट को उन विषयों में पास होने के लिए दोनों पेपर मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इसके अलावा स्टूडेंट को उस विषय में पास होने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षा में अलग-अलग 50 प्रतिशत नंबरों की आवश्यकता होगी. प्रैक्टिकल परीक्षा में प्रैक्टिकल/क्लिनिकल और वाइवा वॉइस परीक्षा भी शामिल होगी.

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर अधिसूचना जारी, बोर्ड ने 12वीं स्टूडेंट के अकाउंटेंसी विषय में किया बड़ा बदलाव

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात