NATA 2021: आर्किटेक्चर परिषद ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 (NATA 2021) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.coa.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा पांच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. NATA के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये है.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nataregistration.in पर जाएं.
- साइन अप पर क्लिक करें और अपनी जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल एड्रेस और आधार नंबर डालें.
- लॉग इन आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए फॉर्म सबमिट करें.
- आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करें और बाकी फॉर्म भरें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स भरें जैसे-स्कैन फोटोग्राफ, सर्टिफिकेट्स आदि.
- अब एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
NATA परीक्षा 10 अप्रैल और 12 जून को आयोजित की जाएगी. पहली परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 28 मार्च को को बंद हो जाएगी और दूसरे टेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 30 मई 2021 को बंद होगी.
NATA टेस्ट 1 के लिए परिणाम 15 अप्रैल को जारी करेगा और 16 जून को टेस्ट 2 के नतीजे घोषित किए जाएंगे.