Maharshtra Board 12th Result: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड फॉर सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE Class 12 Result 2019) रिजल्ट आज घोषित (Maharashtra HSC Result 2019 Declared) हो गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमएसबीएसएचएसई 12वीं परीक्षा (Maharashtra HSC Result 2019) के लिए 14.9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल 85.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
HSC Result 2019 Maharashtra को SMS के जरिए करें चेक
बिना इंटरनेट आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. MHHSC लिखें स्पेस के बाद अपना सीट नंबर डालें और 57766 पर सेंड कर दें. कुछ ही सेकंड में रिजल्ट आ जाएगा.
Maharashtra HSC Result 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
HSC Result 2019 इन वेबसाइट्स पर देखें
mahresult.nic.in
indiaresults.com
examresults.net
Maharshtra Board 12th Result: List of top districts
पुणे- 87.88 प्रतिशत
मुंबई- 83.85 प्रतिशत
नागपुर- 82.81 प्रतिशत
अमरावती- 87 प्रतिशत
लातूर- 86.08 प्रतिशत
नासिक- 84.77 प्रतिशत
औरंगाबाद- 87.29 प्रतिशत
कोल्हापुर- 87.12 प्रतिशत
कोंकण- 93.23 प्रतिशत
लड़कियों ने इस बार बाजी मार ली है. इस साल 90.25 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं 82.40 प्रतिशत लड़के पास हुए. 1 बजे mahresult.nic.in पर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स वहां रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साइट क्रैश हो जाए तो थर्ड पार्टी वेबसाइट examresults.net पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं