MPSC: 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, इन नियमों का करना होगा पालन

MPSC Exam Date: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MPSC: 21 मार्च को होगी महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा.
नई दिल्ली:

MPSC: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के दिन के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. यह परीक्षा पहले 14 मार्च को निर्धारित की गई थी. लेकिन बाद में परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया था. 12 मार्च को आयोग ने सूचित किया था कि परीक्षा 21 मार्च को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड तभी जारी कर दिए गए थे, जब यह परीक्षा 14 मार्च को आयोजित होने वाली थी. आयोग ने परीक्षा की तारीख में बदलाव करने के बाद कहा, "परीक्षा अब 21 मार्च को पूरे राज्य में उन्हीं केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिन छात्रों ने परीक्षा में उपस्थित होने के लिए हॉल टिकट प्राप्त किया है (पहले 14 मार्च को निर्धारित), वो 21 मार्च की परीक्षा के लिए भी वैध माना जाएगा."

उम्मीदवारों से परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा सभी लोगों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है. 

MPSC ने यह भी घोषणा की है कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली अन्य दो परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center
Topics mentioned in this article