MP Board Exams Postponed: देशभर में कोरोना के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. कोरोना की स्थिति को देखते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अन्य परीक्षाओं के साथ एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. एमपीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 पहले कक्षा 10वीं के लिए 30 अप्रैल से और कक्षा 12वीं के लिए 1 मई से शुरू होनी थीं. हालांकि, अब इन परीक्षाओं को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़ से बचने और संक्रमण फैलने के खतरने को बढ़ने से रोकने के लिए लिया गया है.
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर कहा, "मा.शि.म द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की जाती है. यह परीक्षाएं अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जायेंगी."
बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की थी कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी. छात्र घर पर या ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
इसके अलावा कहा गया था कि कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र जो अपनी अंतिम परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें भी इसी तरह का विकल्प मिलेगा. कोविड -19 के बढ़ते मामलों के कारण यह कदम उठाया गया था. मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों को दोनों विकल्पों में से किसी एक को चुनने की अनुमति दी गई है.