MP Board Exams 2022: एमपी की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार ही किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार ही किया जाएगा.
नई दिल्ली:

MP Board Exams 2022: मध्य प्रदेश सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का आयोजन तय शेड्यूल के अनुसार ही किया जाएगा. एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने वाली है, वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2022 को किया जाना है. शिक्षा मंत्री की इस घोषणा के बाद बोर्ड परीक्षाओं का निर्धारित तिथि पर होना तय है, ऐसे में इस साल बोर्ड परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने अपने ट्विटर अकाउंट से स्कूल शिक्षा मंत्री का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘राज्य में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा नियत कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी. सभी विद्यालयों में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी 2022 से तथा कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी-स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री.'

राज्य सरकार ने हाल ही में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया है. एमपी बोर्ड परीक्षा मार्किंग स्कीम के अनुसार, एमपीबीएसई कक्षा 10 और 12 छात्रों का मूल्यांकन थ्योरी परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा दोनों के लिए किया जाएगा.

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः MP Board Date Sheet 2022: बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें किस दिन है कौन सा पेपर

MPBSE Class 10, 12 Admit Cards: एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट