MP Board 10th, 12th Results 2022: आज जारी होगा एमपी बोर्ड का परिणाम, पास करने के लिए लाने होंगे इतने अंक

MP Board 10th, 12th Results 2022: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. एमपीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है. जानें एमपी बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए कितने अंकों की जरूरत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एमपी बोर्ड परीक्षाओं के मार्किंग स्कीम में बदलाव
नई दिल्ली:

MP Board 10th, 12th Results 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) कक्षा 10वीं, 12वीं की रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. एमपीबीएसई (MPBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम 2022 आज दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे. एमपीबीएसई की वेबसाइट के अलावा छात्र कुछ प्राइवेट पोर्टल से भी एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट देख सकते हैं. बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्र रौल नंबर और जन्म तिथि की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट दो दिन बाद, 29 या 30 को होगा घोषित 

MP Board Result 2022: एमपी बोर्ड रिजल्ट इसी हफ्ते, जानें क्या है पिछले पांच साल का पास प्रतिशत

MPBSE 10th, 12th result 2022: ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट

1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर जाएं.

2. कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2022 के परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

3. रौल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.

4. एमपी बोर्ड परिणाम 2022 सबमिट करें और देखें.

MP Board 10th, 12th Results 2022: जाने क्या है पासिंग क्राइटेरिया

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय और प्रैक्टिकल परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. एमपीबीएसई ने इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए मार्किंग स्कीम में बदलाव किया है. एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए रिवाइज्ड मार्किंग स्कीम के अनुसार, 80 अंक थ्योरी विषयों के लिए आवंटित किए गए हैं और शेष 20 अंक प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट वर्क के लिए हैं.

Advertisement

इस साल मध्य प्रदेश में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 18 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए है. एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: UPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की Pension कितनी बढ़ेगी? जानें सब कुछ