MHT CET 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों को लेकर एक अहम नोटिस जारी, सेल ने कई परीक्षा की तिथियों में किया बदलाव

MHT CET 2024 Exam: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र सीईटी 2024 परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस विभिन्न परीक्षा तिथियों को लेकर जारी किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों को लेकर एक अहम नोटिस जारी
नई दिल्ली:

MHT CET 2024 Exam Dates Revised: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने महाराष्ट्र सीईटी 2024 परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी किया है. यह नोटिस महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की तिथियों को लेकर जारी किया है. सेल ने महाराष्ट्र सीईटी (MHT CET 2024) परीक्षा तिथियों को संशोधित कर दिया है. यह संशोधन पीसीबी ग्रुप और पीसीएम ग्रुप परीक्षा तिथियों में किया गया है. नोटिस के अनुसार एमएचटी सीईटी पीसीबी ग्रुप की परीक्षाएं 22, 23, 24, 28, 29 और 30 अप्रैल 2024 को जबकि एमएचटी सीईटी पीसीएम ग्रुप की परीक्षाएं 2, 3, 4, 9, 10, 11, 15, 16 और 17 मई 2024 को ली जाएंगी. होंगी. जिन उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र सीईटी परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं.  

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

बीएड और एलएलबी की भी तिथि बदली

स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने अन्य दूसरे कोर्सों के लिए परीक्षा की तिथि संशोदित की है. महाराष्ट्र एएसी सीईटी परीक्षा अब 12 मई को होगी, वहीं महाराष्ट्र बीए/ बीएससी , बीएड (चार वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स)-सीईटी और महाराष्ट्र एलएलही 5 वर्षीय सीईटी (पांच वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स) का आयोजन 18 मई को किया जाएगा. 

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

Advertisement

नर्सिंग सीईटी परीक्षा 24 मई को

महाराष्ट्र नर्सिंग सीईटी परीक्षा 24 और 25 मई 2024 को जबकि महाराष्ट्र बीएचएमसीटी सीईटी परीक्षा 22 मई को होगी. इसके अलावा महाराष्ट्र बीबीसीए/ बीबीए/ बीएमएस/ बीबीएमसीई की परीक्षा 27 से 29 मई 2024 को होगी.

Advertisement

IIT बॉम्बे की प्लेसमेंट में भारी गिरावट, 36% स्टूडेंट को अब तक नहीं मिले नौकरी के ऑफर

महाराष्ट्र सीईटी 2024 परीक्षा की तारीख रीवाइज्ड | How to download MHT CET 2024 Revised Dates 

  • महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध संशोधित शेड्यूल नोटिस पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार परीक्षाओं की संशोधित तिथियां देख सकते हैं.

  • तारीखें जांचें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article