MHT CET 2022: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) सेल आज, 5 अगस्त से एमएचटी सीईटी (MHT CET 2022) परीक्षा शुरू करेगा. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय के लिए MHT CET 2022 का आयोजन आज किया जा रहा है. यह परीक्षा 11 अगस्त 2022 तक चलेगी. वहीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के लिए एमएचटी सीईटी परीक्षा 12 अगस्त से 20 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र एमएचटी सीईटी 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. एमएचटी सीईटी 2022 की सुबह पाली की परीक्षा 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड (MHT CET admit card 2022) आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर उपलब्ध हैं. पीसीबी (PCB) और पीसीएम (PCM) ग्रुप की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार वेबसाइट से अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि डाल कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ ही एक वैध आईडी प्रूफ लेकर जाना न भूलें. UP B.Ed Result 2022: upbed2022.in पर जारी हुआ यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 रिजल्ट! यहां करें चेक
MHT CET 2022: परीक्षा का पैटर्न
बता दें कि एमएचटी सीईटी तीन पेपरों पेपर 1 (मैथ), पेपर 2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री) और पेपर 3 (बॉयोलॉजी)के लिए आयोजित किया जाता है. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. MHT CET 2022 परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र में विभिन्न परीक्षा केंद्रों और महाराष्ट्र के बाहर भी ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाता है. PCM और PCB ग्रुप के लिए यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है. CUET 2022 LIVE: फेज 2, स्लॉट 1 का दूसरा दिन 9 बजे से शुरू, रिपोर्टिंग टाइम, एडमिट कार्ड डिटेल्स और एग्जाम एनालिसिस
MHT CET 2022: परीक्षा हॉल के अंदर ये ले जा सकते हैं
एमएचटी सीईटी 2022 एडमिट कार्ड (MHT CET 2022 admit card)
वैध फोटो पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज की फोटो
बॉलपॉइंट कलम
MHT CET 2022 admit card: परीक्षा हॉल के अंदर ये नहीं ले जा सकते
घड़ी
कैलकुलेटर
ब्लूटूथ डिवाइस
रफ पेपर
मोबाइल फोन
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट