MHT CET 2022 फाइनल मेरिट लिस्ट आज होगा जारी, वेब ऑप्शन एंट्री 13 से होगी शुरू

MHT CET 2022 Final merit list: जिन उम्मीदवारों का नाम एमएचटी सीईटी 2022 की फाइनल मेरिट लिस्ट में होगा, वे एमएचटी सीईटी ऑप्शन एंट्री के लिए पात्र होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
MHT CET 2022 फाइनल मेरिट लिस्ट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

MHT CET 2022 Final merit list: एमएचटी सीईटी 2022 मेरिट लिस्ट आज होगा जारी. महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल बुधवार, 12 अक्टूबर को MHT CET 2022 मेरिट लिस्ट को घोषित करेगा. जिन उम्मीदवारों का नाम एमएचटी सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट 2022 में आएगा, उन्हें ही सीट आवंटित की जाएगी. मेरिट लिस्ट महाराष्ट्र के उम्मीदवारों के साथ राज्य के बाहर के उम्मीदवारों की भी जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में अपने नाम को चेक करने के लिए उम्मीदवार सीईटी सेल के आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं. एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल कर उम्मीदवार MHT CET 2022 फाइनल मेरिट लिस्ट को चेक कर सकते हैं. 

IGNOU TEE Result 2022: टर्म एंड जून रिजल्ट ignou.ac.in पर जारी, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट स्टेटस

इससे पहले, महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell, Maharashtra) द्वारा प्रोविजनल एमएचटी सीईटी मेरिट लिस्ट 2022 जारी की थी. मेरिट लिस्ट में किसी भी तरह की विसंगति होने पर उम्मीदवार ऑनलाइन मोड से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल एमएचटी सीईटी 2022 मेरिट लिस्ट प्रकाशित की जाएगी.

Advertisement

जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल महाराष्ट्र सीईटी मेरिट लिस्ट (MHT CET 2022 Final merit list) में होगा, वे गुरुवार यानी 13 सितंबर को एमएचटी सीईटी वेब ऑप्शन एंट्री 2022 में भाग लेने के पात्र होंगे. ऐसे उम्मीदवारों को एमएचटी सीईटी 2022 ऑप्शन एंट्री राउंड 1 में पसंदीदा कोर्स विकल्प और कॉलेजों को भरना होगा. राउंड 1 ऑप्शन एंट्री को पूरा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है.

Advertisement

TET परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी, पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के नए अध्यक्ष का ऐलान

Advertisement

राज्य सीईटी सेल, महाराष्ट्र आधिकारिक वेबसाइट पर 18 अक्टूबर को एमएचटी अनंतिम आवंटन सीएपी राउंड 1 जारी करेगा. उम्मीदवारों को 19 से 21 अक्टूबर तक सीएपी राउंड 1 के लिए प्रस्तावित सीटों को स्वीकार करना होगा.

Advertisement

MHT CET 2022 final merit list: इन स्टेप को करें फॉलो

1. एमएचटी सीईटी 2022 सीएपी पोर्टल cetcell.mahacet.org पर जाएं.

2. होमपेज पर मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

4. ऐसा करने के साथ ही एमएचटी सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

5.अब भविष्य के संदर्भ के लिए एमएचटी सीईटी फाइनल मेरिट लिस्ट 2022 डाउनलोड करें.

इग्नू ने लॉन्च किया Internship पोर्टल, नौकरी के अवसरों में होगी बढ़ोतरी

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई

Featured Video Of The Day
Prayagraj में Maha Kumbh 2025 के दौरान महानगरी में Maha Nirvani Akhada का अद्भुत प्रवेश