MAT 2021: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट 2021) परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल 16 फरवरी 2021 को बंद हो जाएगी. सभी इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA ) की आधिकारिक वेबसाइट- mat.aima.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. MAT पंजीकरण एक वैलिड ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके किया जा सकता है.
AIMA ने MAT 2021 आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 फरवरी (रात 12 बजे) तक बढ़ा दी है. इससे पहले MAT परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी 2021 थी.
कब होगी परीक्षा?
MAT परीक्षा 2021 20 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा AIMA द्वारा वर्ष में चार बार आयोजित की जाती है- फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर.
MAT 2021: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
- इसके बाद लॉग इन क्रिएट करने के लिए ‘fresh candidate' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें.
- अब राज्य सिलेक्ट करें. चैक बॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट करें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा.
- मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें और रजिस्ट्रेशन पूरी करने के लिए लॉग इन करें.
- अब अपनी अकेडमिक डिटेल्स भरें.
- अपना फोटोग्राफ अपलोड करें और बताए गए फॉर्मेट में सिग्नेचर करें.
- अब डेबिट\क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करें.
- भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म की कॉपी डाउनलोड करें.