“सर सैयद अहमद खां” की 205वीं जयंती पर कई कार्यक्रम, यूट्यूब पर अपलोड हुआ “तराना-ए-AMU”

 दुनिया में जहां भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हैं, सर सैयद की जयंती को बहुत जोश-ओ-ख़रोश से “सर सैयद डे” के तौर पर मनाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

“सर सैयद अहमद खां” की 205वीं जयंती को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कई कार्यक्रम हुए.  दुनिया में जहां भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं हैं, सर सैयद की जयंती को बहुत जोश-ओ-ख़रोश से “सर सैयद डे” के तौर पर मनाते हैं. पिछले 2 साल से “सर सैयद डे” भी कोविड प्रतिबंधों के कारण या तो रद्द हो गया था, या ऑनलाइन माध्यमों से मनाया गया, पर इस साल ये दिन इसलिए भी बहुत खास है क्योंकि विश्व में अब कहीं भी कोविड प्रतिबंध नहीं हैं, और सर सैयद के चाहने वाले पहले से भी ज़्यादा जोश और उल्लास में हैं, और सर सैयद की याद में पूरे विश्व में कार्यक्रम किए जा रहे हैं. 

पूरे विश्व के अलीगढ़ के छात्रों को आपस में जोड़ने में सबसे बड़ा योगदान AMU के तराने का है. हर छात्र-छात्रा, अलीगढ़ मूवमेंट से जुड़े हर शख़्स के दिल में ये तराना पैवस्त है. आज के इस दिन को हर छात्र , पूर्व छात्र अपनी-अपनी शैली में यादगार बनाने की ख़्वाहिश रखता है. अलीगढ़ के मूल निवासी मुजीब अख़्तर, उनके मित्र जुज़र नाथद्वारा और लखनऊ के लेखक और AMUOBA से जुड़े आतिफ़ हनीफ़  जिन्होंने कई माह के अथक प्रयास से “तराना-ए-AMU” की तशरीह ( व्याख्या) लिख डाली, और उस तशरीह को बड़ी ख़ूबसूरती से वीडियो के रूप में भी You-Tube में अपलोड कर दिया.

चूंकि “तराना-ए-AMU” हर छात्र के मन मष्तिक में एक अमिट छाप डालता है, जोश, रवानगी पैदा करता है. और दुनिया में मुल्कों के क़ौमी तरानों के बाद सबसे ज़्यादा गाए- गुनगुनाए जाने वाला तराना है, जिसे असरारूल हक़ मजाज़ “मजाज़ लखनवी” ने सन 1936 में अपने छात्र जीवन में “नज़रें अलीगढ़” नाम से एक नज़्म के तौर पर लिखी  और ख़ान इश्तेयाक़ के द्वारा इस नज़्म को धुन देने के बाद 17 Oct-1954 में , “सर सैयद डे”  के दिन ही “ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय” प्रशासन ने प्रभावित हो कर इस “तराने” को हमेशा-हमेशा के लिए  “तराना-ए-AMU” के तौर पर समायोजित कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

CBI मुख्‍यालय के बाहर AAP का प्रदर्शन, दिल्‍ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: बिल्डिंग ढहने से पहले की रौंगटे खड़े कर देने वाली CCTV तसवीरें | Delhi
Topics mentioned in this article