Maharashtra Board Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज, दोपहर 1 बजे परिणामों की घोषणा

Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके 15 लाख स्टूडेंट का बोर्ड रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट maharesult.nic.in के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Maharashtra Board Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के नतीजे आज
नई दिल्ली:

Maharashtra Board Class 12th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं कक्षा के लाखों स्टूडेंट के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE), आज यानी 21 मई को महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSC Result 2024) की घोषणा करेगा. बोर्ड महाराष्ट्र एचएससी 12वीं के नतीजे आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. एमएसबीएसएचएसई ने नोटिस जारी कर  महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी दी है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in/mr के माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. महाराष्टर् बोर्ड एचएससी रिजल्ट की जांच के लिए स्टूडेंट को रोल नंबर और अपने मां के नाम का प्रयोग करतेहुए वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

Maharashtra Board Class 12th Result 2024: डायरेक्ट लिंक

Maha TET 2024: महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, साल में दो बार हो सकती है टीईटी परीक्षा

बोर्ड ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, "महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण ने नौ डिवीजनल बोर्डों के माध्यम से फरवरी-मार्च 2024 में  बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था, जिनका आधिकारिक परिणाम वेबसाइट पर मंगलवार, 21 मई, 2024 को दोपहर 1.00 बजे ऑनलाइन घोषित किए जाएंगे.'' महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित की गई थीं, जिसमें कुल 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है. अकेले मुंबई डिवीजन से 3.5 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा दी है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 से साल में दो बार होगी, कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों को दोनों बार की परीक्षा देनी होगी

Advertisement

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check Maharashtra Board Class 12th Result 2024?

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद स्टूडेंट रोल नंबर और माता का नाम दर्ज करें.

  • ऐसा करने के बाद महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • आगे के लिए महाराष्ट्र एचएससी परिणाम 2024 का प्रिंटआउट निकालें.

CBSE Supplementary Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख जारी, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म और इस डेट को होगी परीक्षा

Advertisement

कब होगी पूरक परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा आज कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा में कुछ विषयों में पासिंग मार्क्स से कम अंक पाने वाले स्टूडेंट को पूरक परीक्षा यानी सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगा. महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन जुलाई-अगस्त में किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 27 मई से भरने शुरू होंगे. हालांकि महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट का पुनर्मूल्यांकन चाहने वाले छात्र 22 मई से 5 जून तक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?