MP Board 5, 8 Class Date Sheet 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 5वीं, 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल, देखें पूरा शेड्यूल

MPBSE Class 5, 8 Date Sheet: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने कक्षा 5वीं और 8वीं की डेटशीट (MPBSE Class 5 And 8 Exam 2022 Date Sheet) जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
MP Board Time Table 2022: कक्षा 5 की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं
नई दिल्ली:

MPBSE Class 5, 8 Exams Date Sheet 2022: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने कक्षा 5वीं और 8वीं की डेटशीट (MPBSE Class 5 And 8 Exam 2022 Date Sheet) जारी कर दी है. एमपीबीएसई की ओर से जारी की गई डेटशीट के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल, 2022 को शुरू होने वाली है. ऐसे में जो भी छात्र इस साल मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 5वीं और 8वीं की परीक्षा देने वाले हैं, वो एग्जाम देने की तैयारी तेजी से शुरू कर दें.

ये भी पढ़ें- MP Board Exams 2022: एमपी की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

एमपीबीएसई कक्षा 5 की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होंगी जो कि 8 अप्रैल तक चलने वाली हैं. वहीं कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा को 1 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक आयोजित किया जाना है. जारी डेटशीट के मुताबिक ये परीक्षाएं ऑफ़लाइन मोड में होंगी. इनका आयोजन सुबह 9 से 11:30 बजे तक किया जाएगा.

Advertisement

एमपीबीएसई कक्षा 5वीं की डेटशीट 2022 (MPBSE Class 5 Exam 2022 Date Sheet)

1 अप्रैल - पहली भाषा

4 अप्रैल - हिंदी (अंग्रेजी/उर्दू/मराठी माध्यम के छात्रों के लिए)

5 अप्रैल - दूसरी भाषा- अंग्रेजी/अन्य

6 अप्रैल - गणित/संगीत (दृष्टिबाधित छात्रों के लिए)

7 अप्रैल - अतिरिक्त विषय, सामान्य उर्दू/मराठी, आदि।

8 अप्रैल - पर्यावरण अध्ययन

एमपीबीएसई कक्षा 8वीं की डेटशीट 2022 (MPBSE Class 8 Exam 2022 Date Sheet)

1 अप्रैल - पहली भाषा

4 अप्रैल - हिंदी (अंग्रेजी/उर्दू/मराठी माध्यम के छात्रों के लिए)

5 अप्रैल - विज्ञान

6 अप्रैल - गणित / संगीत (दृष्टिबाधित छात्रों के लिए)

7 अप्रैल - तीसरी भाषा

8 अप्रैल - सामाजिक विज्ञान

9 अप्रैल - दूसरी भाषा- अंग्रेजी/अन्य

बता दें कि अगली कक्षा में पदोन्नत होने के लिए ये परीक्षा पास करना बेहद ही जरूरी है. अगर कोई छात्र कक्षा 5 और 8 की वार्षिक परीक्षा को पास नहीं करता है तो उसे अगली कक्षा में नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Brahmpuri News: दिल्ली के Brahmpuri इलाके में 75 फीसदी हिंदू बेच रहे घर! | News AT 8