K-MAT 2021: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ स्थगित, अब इस दिन होगी परीक्षा

K-MAT 2021: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (K-MAT 2021) को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
K-MAT 2021: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट हुआ स्थगित.
नई दिल्ली:

K-MAT 2021: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (K-MAT 2021) को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. परीक्षा प्राधिकरण आवेदन प्रक्रिया, K-MAT एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों के बारे में जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर सूचित करेगा. पहले  K-MAT 2021 परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. K-MAT आवेदन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार उन्हें ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.

K-MAT 2021: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और  ‘Proceed for Registration' के टैब पर क्लिक करें. 
- सभी जानकारी को भरकर सबमिट के टैब पर क्लिक करें. 
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा. 
- अब होम पेज पर जाएं और पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉग इन करें. 
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें. 
- इसके बाद 'Save and Continue' टैब पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फीस भरें. 

K-MAT 2021 परीक्षा का पैटर्न
इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा और उम्मीदवारों को 180 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन के जवाब देने होंगे. 

K-MAT केरल की एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले पोस्टग्रेजुएटट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?
Topics mentioned in this article