K-MAT 2021: केरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (K-MAT 2021) को 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है. परीक्षा प्राधिकरण आवेदन प्रक्रिया, K-MAT एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों के बारे में जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर सूचित करेगा. पहले K-MAT 2021 परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की जानी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 11 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है. K-MAT आवेदन फॉर्म जारी होने के बाद उम्मीदवार उन्हें ऑनलाइन जमा कर सकेंगे.
K-MAT 2021: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और ‘Proceed for Registration' के टैब पर क्लिक करें.
- सभी जानकारी को भरकर सबमिट के टैब पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा.
- अब होम पेज पर जाएं और पासवर्ड और एप्लिकेशन नंबर की मदद से लॉग इन करें.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरें.
- इसके बाद 'Save and Continue' टैब पर क्लिक करें और एप्लिकेशन फीस भरें.
K-MAT 2021 परीक्षा का पैटर्न
इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा और उम्मीदवारों को 180 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन के जवाब देने होंगे.
K-MAT केरल की एक राज्य-स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जो भाग लेने वाले संस्थानों द्वारा ऑफर किए जाने वाले पोस्टग्रेजुएटट मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.