विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2018

Kerala SET 2018: अब डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, 25 फरवरी को होगा एग्‍जाम

परीक्षा 25 फरवरी, 2018 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे और 35 विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. पेपर में सामान्य ज्ञान और शिक्षण योग्यता से जुड़े सवाल शामिल होंगे, पेपर II में विशिष्ट प्रश्न होंगे.

Kerala SET 2018: अब डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, 25 फरवरी को होगा एग्‍जाम
केरल राज्य पात्रता टेस्‍ट का हॉल टिकट अब आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. SET के माध्यम से, VHSE में उम्मीदवार उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और गैर-व्यावसायिक शिक्षक के रूप में भर्ती के लिए पात्र होंगे. परीक्षा 25 फरवरी, 2018 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो पेपर होंगे और 35 विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. पेपर में सामान्य ज्ञान और शिक्षण योग्यता से जुड़े सवाल शामिल होंगे, पेपर II में विशिष्ट प्रश्न होंगे.
 
ऐसे डाउनलोड करें SET 2018 Admit Card?


Step one: SET की ऑफिशियल वेबसाइट: http://lbscentre.info/set/index.asp पर जाएं.
Step two: हॉल टिकट डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें.
Step three: अब 5 अक्षरों वाला अपना एप्‍लीकेशन नम्‍बर और जन्‍म तिथि दर्ज करें.
Step four: अब सब्मिट का बटन दबाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
 
 Nursery Admission: आज जारी हो सकती है पहली सूची, ऐसे देखें लिस्ट
 
उम्‍मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एग्‍जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा. जिन उम्‍मीदवारों के पास SET 2018 हॉल टिकट नहीं होगा उन्‍हें एग्‍जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.

एडमिट कार्ड के अलावा, उम्‍मीदवार फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग  लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / कॉलेज / विश्वविद्यालय आईडी कार्ड / पैन कार्ड / आधार कार्ड / पासपोर्ट की ऑरिजनल कॉपी भी लानी होगी.
 
AICTE CMAT 2018 Results कल हो सकते हैं घोषित, ऐसे देखें अपना परिणाम
 
जिन उम्‍मीदवारों की तस्वीर एडमिट कार्ड पर साफ तौर पर नजर नहीं आ रही है उन्‍हें प्रिंटआउट पर सेल्‍फ-अटेस्‍टिड फोटो लगानी होगी.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
Kerala SET 2018: अब डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड, 25 फरवरी को होगा एग्‍जाम
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com