Kerala Plus One Result 2017 का ऐलान
डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (डीएचएसई) केरल ने प्लास वन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. नतीजों की घोषणा keralaresults.nic.in पर की गई है. इसके अलावा रिजल्ट के लिए dhsekerala.gov.in पर लॉग इन किया जा सकता है.
कुछ ही दिनों पहले 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया था. 12वीं कक्षा में 83.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
हालांकि बोर्ड सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट का सर्टिफिकेट जारी करेगा लेकिन तब तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी सेव कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
यूं करें रिजल्ट चेक
- परीक्षार्थी keralaresults.nic.in पर जाएं
- "DHSE FIRST YEAR EXAM RESULTS - 2017" के लिंक पर क्लिक करें
- अपना एग्जामिनेशन रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
केरल डीएचएसई ने स्कूल-वार परीक्षा परिणाम चेक करने की सुविधा भी वेबसाइट पर दी है. इसके लिए वेबसाइट के "Schoolwise Result" लिंक पर क्लिक करना होगा.
इस रिजल्ट की सबसे बड़ी अहमियत यह है कि कक्षा 12वीं के रिजल्ट का निर्धारण करते समय प्लस वन यानी 11वीं के नतीजों पर भी विचार किया जाता है.
कुछ ही दिनों पहले 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया था. 12वीं कक्षा में 83.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
कुछ ही दिनों पहले 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया था. 12वीं कक्षा में 83.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
हालांकि बोर्ड सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट का सर्टिफिकेट जारी करेगा लेकिन तब तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट की कॉपी सेव कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.
Kerala DHSE Plus One Class 11 Results घोषित
यूं करें रिजल्ट चेक
- परीक्षार्थी keralaresults.nic.in पर जाएं
- "DHSE FIRST YEAR EXAM RESULTS - 2017" के लिंक पर क्लिक करें
- अपना एग्जामिनेशन रोल नंबर डालें और सब्मिट पर क्लिक करें
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
केरल डीएचएसई ने स्कूल-वार परीक्षा परिणाम चेक करने की सुविधा भी वेबसाइट पर दी है. इसके लिए वेबसाइट के "Schoolwise Result" लिंक पर क्लिक करना होगा.
इस रिजल्ट की सबसे बड़ी अहमियत यह है कि कक्षा 12वीं के रिजल्ट का निर्धारण करते समय प्लस वन यानी 11वीं के नतीजों पर भी विचार किया जाता है.
कुछ ही दिनों पहले 12वीं का रिजल्ट भी घोषित किया गया था. 12वीं कक्षा में 83.37 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं