Karnataka NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप राउंड का शेड्यूल जारी, कॉलेज को 26 तक करना होगा रिपोर्ट

Karnataka NEET PG 2022 Counselling: कर्नाटक नीट पीजी 2022 काउंसलिंग मॉप अप राउंड शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मॉप अप राउंड की तारीखें केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर देख सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Karnataka NEET PG 2022 काउंसलिंग मॉप राउंड का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

Karnataka NEET PG 2022 Counselling: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने कर्नाटक नीट पीजी 2022 काउंसलिंग मॉप अप राउंड शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार केईए की आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर मॉप अप राउंड शेड्यूल देख सकते हैं. कर्नाटक नीट पीजी में भाग लेने वाले उम्मीदवार एंट्री पास 21 नवंबर से 22 नवंबर, 2022 तक डाउनलोड कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले केईए नीट पीजी के लिए पंजीकरण कराया है लेकिन अपने दस्तावेजों को सत्यापित नहीं किया है, वे 22 नवंबर, 2022 को कर सकते हैं. पीजी मेडिकल ऑफलाइन सीट आवंटन 23 नवंबर से 25 नवंबर तक किया जाएगा.

CBSE Board Exam 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट जल्द, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 

उम्मीदवार 26 नवंबर, 2022 को आवंटित मेडिकल कॉलेज में रिपोर्ट कर सकते हैं और कॉलेज में पीजी मेडिकल प्रवेश के लिए आवंटित सीटों की सूची के लिए अंतिम तिथि एमसीसी अनुसूची के अनुसार है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पॉट राउंड रजिस्ट्रेशन शुरू, सीट आवंटन 23 नवंबर से 

केईए की आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यदि सीट आवंटन पूरा होने के बाद किसी भी श्रेणी की सीटें खाली रह जाती हैं, तो सीटों को नियमों के अनुसार वर्गीकृत किया जाएगा और योग्य उम्मीदवारों को ऑफर किया जाएगा.

UP NEET UG Counselling 2022: मॉप-अप राउंड शेड्यूल रिवाइज्ड, जानें किस दिन क्या होगा? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article