JNU Admission 2020: JNUEE सेकेंड लिस्ट का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

JNUEE 2020 2nd List Results: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम (JNUEE परिणाम) आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर घोषित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JNU Admission 2020: JNUEE सेकेंड लिस्ट का रिजल्ट जारी हो गया है.
नई दिल्ली:

JNUEE 2020 2nd List Results: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम (JNUEE Result) आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर घोषित किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने अंडरग्रेजुएट (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG), प्रोफिशिएंसी, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और एडवांस्ड डिप्लोमा प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए JNU प्रवेश परीक्षा दी है, वे  JNU की वेबसाइट पर अपने JNUEE 2020 परिणाम चेक कर सकते हैं.

जेएनयू वेबसाइट पर एक बयान में लिखा गया है, "Iteration -2 परिणाम अब घोषित किए गए हैं."

JNUEE 2020 Iteration 2 Result -- Direct Link

जेएनयू प्रवेश परीक्षा के दूसरी लिस्ट के परिणाम 2020 को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर अपना JNUEE 2020 आवेदन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. उम्मीदवार JNUEE 2020 में स्कोर किए गए अपने मार्क्स और स्टेटस को एक्सेस कर सकेंगे. 

JNUEE Results 2020 - Second List: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद JNUEE रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब नया पेज खुलने पर पूछी गई जरूरी जानकारी भरें.
- जानाकारी सबमिट करने के बाद आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Featured Video Of The Day
Parliament में आज हुए विवाद का नया VIDEO आया सामने