JKPSC: जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित हो गई है.
नई दिल्ली:
JKPSC: जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 11 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 24 अक्टूबर को होगी. जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) ने इस बारे में अधिसूचित किया है.
आयोग ने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण, संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा, 2021, जो 11.07.2021 को आयोजित होने वाली थी, अब 24.10.2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी."
वहीं, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है. परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी और अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर को होगी.
Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: टॉप मीटिंग में क्या सीमा विवाद खत्म करने पर होगी चर्चा?