JKBOSE Board Exam 2024: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, प्रोसेस और फी जानिए

JKBOSE Class 10th Exams 2024 Registration: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) कल, 29 नवंबर से कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in के माध्यम से अप्लाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
JKBOSE Board Exam 2024: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 10th Exams 2024 Registration: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) कल, 29 नवंबर से कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. ऐसे में जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in के माध्यम से जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर है. अंतिम तारीख के बाद आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरे जा सकेंगे. वहीं जेकेबीओएसई कक्षा 11 और कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2 दिसंबर 2023 से भरे जाएंगे. 

विदेश से MBBS की डिग्री लाने वाले स्टूडेंट फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम के लिए हो जाएं तैयार, पंजीकरण आज से शुरू

JKBOSE Class 10th Exams 2024: परीक्षा शुल्क

जम्मू और कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को पांच अनिवार्य विषयों की परीक्षा में भाग लेने के लिए 1120 रुपये जबकि पांच विषयों के साथ एडिशनल विषय की परीक्षा देने के लिए 1,320 रुपये देने होंगे. पांच अनिवार्य विषयों के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक जबकि पांच विषयों के साथ एडिशनल विषय के लिए परीक्षा शुल्क 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा सकता है. 

JEE Main 2024: इंजीनियरिंग एस्पिरेंट्स हो जाएं अलर्ट! जेईई मेन सेशन 1 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द अप्लाई करें

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें | How to register for JKBOSE Class 10th Exams 2024 

  • आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, JKBOSE कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 आवेदन पर क्लिक करें.

  • अब अपना पर्सनल डिटेल दर्ज करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आगे के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल और प्रैक्टिकल परीक्षा पर आई लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Navi Mumbai Airport से उड़ाने शुरू | Gautam Adani
Topics mentioned in this article