JKBOSE Board Exam 2024: जेके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड जम्मू और लेह डिविजन के लिए जारी

JKBOSE Board Exam 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड (JKBOSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने जेके कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जेके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा एडमिट कार्ड जम्मू और लेह डिविजन के लिए जारी
नई दिल्ली:

JKBOSE Class 10th, 12th Board Admit Card 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने जेके बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जेकेबीओएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. बोर्ड ने यह एडमिट कार्ड जम्मू और लेह दोनों डिविजन के लिए जारी किया है. जो छात्र इस साल जेकेबीओएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, वे जेके कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं. 

NEET 2024: नीट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे, जानें नीट लेटेस्ट अपडेट, डेट और Eligibility

बोर्ड ने सरकारी स्कूल और प्राइवेट एफिलेटेड सभी स्कूलों के हेड के नाम एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि जम्मू और लेह डिविजन के सभी सरकारी और प्राइवेट एफिलिटेड हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन कार्ड्स और रोल नंबर स्लिप या एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों या संस्थान के ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करें.

JEE Mains 2024: जेईई मेन परीक्षा 48 घंटे बाद, सभी छात्रों के लिए जरूरी निर्देश जारी, नहीं मानने वाले हो जाएंगे बाहर

बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू

शेड्यूल के अनुसार जेके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा सॉफ्ट जोन में 7 मार्च से 3 अप्रैल 2024 तक होगी. वहीं सॉफ्ट जोन में कक्षा 11वीं की परीक्षा 30 मार्च से 25 अप्रैल तक और जेकेबीओएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 6 मार्च से 28 मार्च 2024 तक होगी. शैक्षणिक सत्र 2022-23 में, 1,48,701 छात्र जेके कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,18,791 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

यहां करें संपर्क

अगर किसी स्कूल को जेके बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है तो वह computercellitssJd@gmail.com से संपर्क साध सकते हैं. 

कनाडा इंटरनेशनल स्टूडेंट परमिट पर एक तिहाई कटौती, भारतीय छात्रों पर पड़ेगा असर


 

Featured Video Of The Day
India-China Relation: कैसे चीन से शांति के लिए भारत ने 5 स्तर पर किया प्रयास? Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article