Jharkhand Board Exams 2021: झारखंड अकेडमिक काउंसिल (JAC) आज से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू करेगी. परिषद दो शिफ्ट्स में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगी, ताकि छात्र प्रयोगशालाओं के अंदर सामाजिक दूरी बनाए रख सकें. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 27 अप्रैल को समाप्त हो जाएंगी. जेएसी ने आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं.
कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज़ के लिए अलग से आयोजित की जाएंगी. स्कूलों से कहा गया है कि वे प्रयोगशालाओं के प्रवेश द्वार पर बच्चों के तापमान की जांच करें और बिल्डिंग के अंदर सैनिटाइज़र प्रदान करें.
स्कूल प्रधानाचार्यों को 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच परिषद के कार्यालय से परीक्षा से संबंधित सामग्री एकत्र करने के लिए कहा गया था. स्कूलों को 30 अप्रैल (04:30 बजे) तक मूल्यांकन की हुए प्रैक्टिकल परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होंगी.
JAC कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की थ्योरी परीक्षाएं 4 मई से 21 मई तक आयोजित करेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह की शिफ्ट में 9:45 से दोपहर 1 बजे तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी.