JEE Mains 2024 सत्र 1 का एग्जाम सिटी स्लिप इसी हफ्ते, वहीं एडमिट कार्ड 3 दिन बाद, Updates

JEE Mains 2024: जेईई मेन सत्र 1 एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JEE Mains 2024 सत्र 1 का एग्जाम सिटी स्लिप इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

JEE Mains 2024 Session 1: जैसे-जैसे जेईई मेन परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, छात्रों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. छात्र बेसब्री से जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. नोटिस के मुताबिक जेईई मेन सत्र 1 एग्जाम सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे हफ्ते में जारी की जाएगी. जनवरी का दूसरा हफ्ता चल रहा है, ऐसे में उम्मीद है एनटीए रविवार तक जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. उम्मीदवार जिसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एग्जाम सिटी स्लिप से उम्मीदवारों को उस शहर का पता चल सकेगा जहां उनका परीक्षा केंद्र स्थित होगा. 

JEE Main 2024 परीक्षा के बीच लिया टॉयलेट ब्रेक तो फिर से देनी होगी तलाशी, स्टूडेंट की दोबारा से होगी बायोमेट्रिक जांच

जेईई एडमिट 21 जनवरी को 

जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा से तीन दिन पहले जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जारी होने पर, उम्मीदवार इन्हें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन्स एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. अलग-अलग परीक्षा दिनों के एडमिट कार्ड अलग-अलग जारी किए जाएंगे. जेईई मेन के एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और शिफ्ट का समय, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा के दिन के दिशानिर्देश, अन्य जानकारी शामिल होगी.

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री मोदी संग परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख कल, अब तक मिले एक करोड़ आवेदन

Advertisement

जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें (How to download JEE Main session 1 exam city slip)

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.ac.in पर जाएं. 

  • इसके बाद सत्र 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब लॉगिन क्रेडेंसियल दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर आ जाएगी. 

  • एग्जाम सिटी स्लिप चेक कर डाउनलोड कर लें. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta Meets PM Modi: रेखा गुप्ता की PM मोदी से मुलाकात, दिल्ली पर क्या हुई बात?
Topics mentioned in this article