JEE Main 2021: कल जारी हो सकते हैं रिजल्ट, जानें- कैसे कैलकुलेट किए जाते हैं पर्सेंटाइल

जेईई मेन फरवरी सत्र के लिए परिणाम जल्द आने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, परिणाम कल, 7 मार्च तक घोषित होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta पर देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

JEE Main Result: जेईई मेन फरवरी सत्र के लिए परिणाम जल्द आने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, परिणाम कल, 7 मार्च तक घोषित होने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, छात्र अपना परिणाम NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta पर देख सकेंगे.

एनटीए ने 1 मार्च को फरवरी सत्र के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी.  जेईई मेन परिणाम 2021 के साथ, अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी.

पहला सत्र 23-26 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था. JEE Main 2021 तीन और सत्रों- मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का अगला सत्र 15 से 18 मार्च तक होगा, और उसी के लिए पंजीकरण आज बंद हो रहे हैं.

NTA द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पेपर 1 BTech और BE कोर्सेज के लिए 95% छात्र और  BArch और BPlanning (पेपर 2) के लिए 81.2%  उम्मीदवार शामिल हुए थे.

आइए जानते हैं कैसे निकालते हैं पर्सेंटाइल

100 x सेशन में कितने छात्रों के मार्क्स आपसे कम आए हैं/ सेशन के कुल छात्रों की संख्या

जैसे किसी छात्रों को 70 फीसदी मार्क्स मिले और 70 फीसदी या उससे कम मार्क्स लाने वाले छात्रों की कुल संख्या 15000 है जबकि ग्रुप में कुल छात्रों की संख्या 18000 थी तो पर्सेंटाइल यूं निकाला जाएगा।

100x15000/18000=83.33 फीसदी

पर्सेंटाइल का ये है फार्मूला

100× number of candidates in the group with aggregate, marks less than the candidate scoring the highest marks (divided by)  Total number of candidates in the group.

Advertisement

काउंसलिंग / सिलेक्शन की प्रक्रिया

JEE MAIN और JEE एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद JoSAA देश के 100 संस्थानों (23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 25 आईआईआईटी और 28 अन्य जीएफटीआई संस्थान) में संयुक्त सीट आवंटन की प्रक्रिया आयोजित करती है. JEE MAIN  और JEE एडवांस्ड परीक्षा से जुड़े इंस्टीट्यूट्स में दाखिला सिंगल काउंसलिंग प्लेटफॉर्म के जरिए होता है.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer