JEE Main March Result 2021: जईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा में 13 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल, यहां देखें लिस्ट

JEE Main March Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JEE Main March Result: जईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा में 13 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल.
नई दिल्ली:

JEE Main March Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के मार्च सत्र के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिनमें 13 परीक्षार्थियों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. यह परीक्षा 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 6,19,368 परीक्षार्थियों ने इसके लिये पंजीकरण किया था. 

100 प्रतिशत अंक लाने वालों में दिल्ली के सिद्धार्थ कालरा तथा काव्या चोपड़ा, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल तथा जेनिथ मल्होत्रा, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम और महाराष्ट्र के अथारवा अभिजीत तांबट तथा बक्शी गार्गी मारकंड शामिल हैं.

JEE Main Results: जेईई मेन रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
- अब जेईई मेन मार्च सत्र के रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लि करें. 
- अब अपनी जानकारी जैसे एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें. 
- जेईई मेन रिजल्ट विंडो आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी. 
- उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करके अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. 

परीक्षा दूसरी बार 13 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती के साथ असमिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित की गई थी. 

एनटीए अप्रैल और मई 2021 में दो और सत्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. ऑल इंडिया रैंक लिस्ट को संकलित किया जाएगा और मई सत्र के परिणामों के दौरान जारी किया जाएगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?
Topics mentioned in this article