JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी सत्र की आंसर की जारी करने के साथ जेईई मेन मार्च 2021 (JEE Main March 202) सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. मार्च सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च है. जेईई मेन मार्च के लिए एप्लिकेशन फीस 650 रुपये है (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए 325 रुपये).
उम्मीदवार दूसरे जेईई मुख्य प्रयास के लिए एक नया पंजीकरण कर सकते हैं या पहले से पंजीकृत उम्मीदवार मार्च सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन का दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
- अब जेईई मेन एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- अब जेईई एप्लिकेशन फीस भरें.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
मार्च सत्र की परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएगी.