JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी, जानिए आवेदन करने का तरीका और परीक्षा की तारीख

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन मार्च 2021 (JEE Main March 202)  सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
JEE Main 2021: मार्च सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म जारी हो गए हैं.
नई दिल्ली:

JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फरवरी सत्र की आंसर की जारी करने के साथ जेईई मेन मार्च 2021 (JEE Main March 202)  सत्र के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भी जारी कर दिए हैं. जेईई मेन 2021 मार्च सत्र के एप्लिकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. मार्च सत्र के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मार्च है. जेईई मेन मार्च के लिए एप्लिकेशन फीस 650 रुपये है (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी के लिए 325 रुपये).

उम्मीदवार दूसरे जेईई मुख्य प्रयास के लिए एक नया पंजीकरण कर सकते हैं या पहले से पंजीकृत उम्मीदवार मार्च सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन का दूसरा सत्र 15 से 18 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें. 
- अब जेईई मेन एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- अब जेईई एप्लिकेशन फीस भरें.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

मार्च सत्र की परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएगी. 
 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन