Jee Main 2024: जेईई मेन देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है. हर साल लाखों स्टूडेंट इंजीनियर बनने की चाह में जेईई परीक्षा में भाग लेते हैं. अगले साल होने वाली जेईई मेन 2024 परीक्षा का ऐलान कर दिया गया है. एनटीए ने जेईई मेन 2024 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. इसके मुताबिक जेईई मेन 2024 दो सत्र में आयोजित की जाएगी. पहले सत्र की परीक्षा पिछले साल की तरह जनवरी में और दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच वहीं जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. जेईई मेन की परीक्षा में टॉप 2.5 लाख तक की रैंक लाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए अप्लाई करते हैं. जेईई एडवांस्ड में सफल रहे छात्रों को आईआईटी, एनआईटी सहित देश के बेहतरीन इंजीनयरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है. देश में कुल 31 एनआईटी हैं, जो साइंस और टेक्नोलॉजी फिल्ड में एडवांस्ड शिक्षा के लिए जाने जाते हैं. एनआईटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सों के लिए 23 हजार 997 सीटें हैं. आइये जानते हैं देश के टॉप एनआईटी के बारे में-
देश के टॉप 10 एनआईटी कॉलेज |Top 10 NITs in India
1.एनआईटी त्रिची (NIT Trichy)
2.एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela)
3.एनआईटी सुरथकल (NIT Surathkal)
4.एनआईटी वारंगल (NIT Warangal)
5.सरदार वल्लभभाई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Sardar Vallabhbhai National Institute of Technology)
6.एनआईटी सिलचर दुर्गापुर (NIT Durgapur)
7.एनआईटी इलाहाबाद (NIT Allahabad)
8.एनआईटी कालीकट (NIT Calicut)
9.एनआईटी जयपुर (NIT Jaipur)
10.एनआईटी सिलचर (NIT Silchar)
एनआईटी प्लेसमेंट
एनआईटी कॉलेज से पढ़ाई करने वाले छात्रों को अंतिम साल से पहले प्लेसमेंट हो जाता है. देशी-विदेशी कंपनियों ने इन छात्रों को मोटे पैकेज ऑफर किए जाते हैं.
IIT कानपुर ने शुरू किए तीन ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम, 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई