JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी, दो सत्र में होगी परीक्षा, पहला सत्र जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में 

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके मुताबिक अगले साल भी जेईई 2023 का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा. पहले सत्र का आयोजन जनवरी में किया जाएगा जबकि दूसरा सत्र अप्रैल में होगी.

Advertisement
Read Time: 23 mins
JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

JEE Main 2023 Notification: देश में इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के नोटिफिकेशन (JEE Main 2023) का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. देश में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक साल 2023 में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन दो सत्र में किया जाएगा. पहले सत्र का आयोजन जनवरी माह में होगा जबकि दूसरा सत्र अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाएगा. एनटीए ने जेईई मेन 2023 की डेट, रजिस्ट्रेशन की तारीख सहित परीक्षा की तिथि की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की है.

Advertisement

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन शुरू

एनटीए द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (JEE 2023 Registration ) आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है. जेईई मेन 2023 के पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू है. इस इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र 12 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पद पर निकाली भर्ती, उम्र सीमा के साथ योग्यता जानें

Advertisement

दो सत्र में परीक्षा 

साल 2023 में भी जेईई मेन 2023 का आयोजन दो सत्र (Two Session) में किया जा रहा है. पहला सत्र जनवरी 2023 में होगा. जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा. दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी. यह परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी. इस साल भी जेईई मेन का आयोजन दो सत्र में किया गया था.

Advertisement

NID Admission 2023: डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए 19 दिसंबर तक भी कर सकते हैं Apply, जानें कैसे

Advertisement

जेईई मेन में दो पेपर

जेईई मेन परीक्षा (jee main exam) में दो पेपर होते हैं. पहले पेपर के माध्यम से एनआईटी, आईआईटी और अन्य संस्थानों में बीई, बीटेक पाठयक्रमों में प्रवेश होता है. वहीं दूसरे पेपर के माध्यम से बी आर्क और बी प्लानिंग जैसे कोर्सों में प्रवेश दिया जाता है. 

Advertisement

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटशीट पर आया नया अपडेट! 

जेईई मेन एडमिट कार्ड

जेईई मेन परीक्षा के लिए जनवरी के दूसरे हफ्ते में छात्रों के परीक्षा शहर की घोषणा कर दी जाएगी. वहीं तीसरे हफ्ते में एडमिट कार्ड जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे. 

Featured Video Of The Day
Meerut News: UP के मेरठ में पेड़ों को बचाने के लिए Chipko Movement शुरू | Khabron Ki Khabar