JEE Main 2023 latest Update: जेईई मेन जनवरी सत्र की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा शुरू, पढ़िए जेईई की लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2023 latest Update: जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. परीक्षा दो शिफ्ट में हो रही है, सो पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
JEE Main 2023 latest Update: जेईई मेन जनवरी सत्र की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

JEE Main 2023 latest Update: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2023 की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू कर दी है. पहले दिन इंजीनियरिंग पेपर (बीई/ बीटेकः पेपर 1)  की परीक्षा हो रही है. यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक खत्म होगी. इस सत्र में 8.6 लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे. 

JEE Main 2023: जेईई मेन्स सत्र 1 आज से, एग्जाम डे गाइडलाइन्स और जानिए क्या है ड्रेस कोड  

एनटीए की जरूरी सूचना

जेईई मेन परीक्षा से पहले, एनटीए ने जेईई मेन 2023 सत्र 1 आवेदन फॉर्म के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. इसके मुताबिक एनटीए ने उन आवेदकों के एप्लीकेशन फॉर्म को रोक दिया है, जिन्होंने जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे हैं. एनटीए ने कहा कि ऐसे उम्मीदवार 24 और 25 जनवरी को परीक्षा नहीं दे सकेंगे. 

CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ में कांस्टेबल के 400 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 10वीं पास वाले करें अप्लाई  

जेईई मेन एडमिट कार्ड

एनटीए ने जेईई मेन 24 और 25 जनवरी को होने वाले परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. 25 जनवरी को परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जेईई मेन एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट निकालना होगा. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को प्रिंटेट एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, जेईई मेन आवेदन पत्र में उपयोग की गई फोटो की प्रतियां और अन्य दस्तावेज के साथ जाना होगा.

ICAI CA Final 2022: सीए फाइनल और इंटर नवंबर परीक्षा रिजल्ट का वेरीफिकेशन लिंक icaiexam.icai.org पर एक्टिव

Advertisement

1 फरवरी तक चलेगी परीक्षा

एनटीए इस साल भी जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्र में कर रहा है. पहले सत्र की परीक्षा जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल में होगा. जनवरी सत्र यानी पहले सत्र की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. जेईई मेन दो पेपर के लिए आयोजित किया जाता है. पेपर 1 या बीई/बीटे पेपर की परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 और 1 फरवरी को आयोजित की जाएगी. जबकि बीआर्क (पेपर 2) और बी प्लानिंग (पेपर 2बी) की परीक्षा 28 जनवरी को होगी. जेईई परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं.  

Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे