JEE Main 2022 Live: जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा का आज चौथा दिन है. देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों (engineering college) में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है. हर साल इस परीक्षा में लाखों पीसीएम यानी फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास कर चुके छात्र भाग लेते हैं. इस साल जेईई मेन 2022 सत्र 2 की परीक्षा (JEE Main 2022 session 2 exam) में 6 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा का आयोजन कर रही है. यह परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो इस महीने की आखिरी तक चलेगी.
JEE main 2022 Morning Shift: सुबह की पाली
जेईई मेन सत्र (JEE Main 2022) परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जा रहा है. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू हो रही है, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. इसके बाद दोपहर शिफ्ट की परीक्षा 3 बजे से शुरू होगी. दोपहर शिफ्ट की परीक्षा शाम 5 बजे तक चलती है. मॉर्निंग शिफ्ट यानी सुबह 9 बजे की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर छात्रों का आना सुबह 7.30 बजे से शुरू हो गया है और 8.30 बजे छात्रों को परीक्षा हॉल में भेज दिया जाएगा.
JEE main 2022 Exam instruction: परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी नियम
जेईई मेन की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एग्जाम इंस्ट्रक्शन पहले ही जारी किया जा चुका है. इसके मुताबिक जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा (JEE Main 2022 Session 2 exam) में भाग लेने वाले सभी छात्रों को कोविड-19 (Covid-19) गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. इसके मुताबिक परीक्षा केंद्र, परीक्षा हॉल और परीक्षा के पूरे समय में छात्रों को फेस मास्क पहनकर रखना होगा, सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा. जेईई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ सैनिटाइजर बोतल का रखना जरूरी है. परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइट्म को लेकर जाने की मनाही है.
JEE Main 2022 Live: JEE Main BE, BTech, Day 4, Morning Shift from 9 AM, Instructions, Paper Analysis and Student Reaction live in Hindi: