JEE Main 2022: जेईई मेन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी यहां से जानें

JEE Main 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की मुख्य परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है. अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो सबसे पहले इस परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जानें...

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
इस साल दो सत्र में होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) की मुख्य परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है. इस साल यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित होने वाली हैं. पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा सत्र मई के महीने में आयोजित किया जाएगा. वहीं इस परीक्षा में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं तो सबसे पहले यह जान लें कि इस परीक्षा के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया यानी योग्यता क्या होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें ः JEE Main 2022 Registration: जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन का तरीका जानें

जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन से लेकर परीक्षा में हुए दस बदलाव को जानें

JEE Main 2022: जेईई मेन 2022 की परीक्षा दो बार होगी, पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा मई में

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन की तारीखों को जारी करने से पहले इस परीक्षा के लिए छात्रों की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जारी कर दिया है, जो वेबसाइट पर उपलब्ध है. जेईई मेन 2022 पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. एनटीए ने कहा, “जिन उम्मीदवारों ने 2020, 2021 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है या इस साल परीक्षा में उपस्थित हो रहे हैं, वे जेईई (मुख्य) 2022 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं." हालांकि उम्मीदवार जिन संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक हैं उन्हें संस्थानों के आयु मानदंड को पूरा करना होगा.

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्नातक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षाओं की लिस्ट भी जारी की है. एजेंसी ने कहा, “उम्मीदवार जिन्होंने 2019 में या उससे पहले कक्षा 12 वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है और 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे जेईई (मुख्य) 2022 में उपस्थित होने के पात्र नहीं हैं.”

Advertisement

जेईई मेन एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके जरिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और अन्य सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. परीक्षा पास करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस, आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kangana Ranaut Emergency Release Date: 2024 में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी | Shorts