JEE Main 2022 Application: जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की कल है लास्ट डेट, इस वेबसाइट से आवेदन प्रक्रिया पूरी करें 

JEE Main 2022 Application: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) मेन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है, वे इस वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जेईई मेन रजिस्ट्रेशन की कल है लास्ट डेट
नई दिल्ली:

JEE Main 2022 Application: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2022) मेन 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक जेईई मेन 2022 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इस साल जेईई मेन 2022 दो सत्र में आयोजित किया जाएगा. पहला सत्र 21 अप्रैल से 4 मई तक और दूसरा सत्र 24 मई से 29 मई तक आयोजित किया जाएगा. 
इस परीक्षा का आयोजन असमी, मराठी, बांग्ली, मलयालम, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, हिंदी, अग्रेंजी सहित कई भाषाओं में होगा. जेईई मेन 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय उम्मीदवार ध्यान से आवेदन फॉर्म भरें कारण कि एक बार आवेदन जमा होने के बाद उसमें सुधार या बदलाव नहीं किया जा सकेगा.  

ये भी पढ़ें ः जेईई मेन और सीबीएसई टर्म 2 के बीच हम बनें सैंडविच, बच्चों ने की शिकायत

जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन से लेकर परीक्षा में हुए दस बदलाव को जानें

जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिए गए ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी (Documents Required For JEE Main 2022 Application)

1.जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में फोटो की स्कैन की गई कॉपी और फाइल का आकार 10 केबी और 200 केबी के बीच होना चाहिए.

2.स्कैन किए गए हस्ताक्षर जो जेपीजी या जेपीईजी प्रारूप में और उनका साइज 4 केबी और 30 केबी के बीच होना चाहिए.

Advertisement

3.जहां लागू हो, प्रासंगिक आरक्षित श्रेणी से संबंधित दस्तावेजों के स्कैन अपलोड करें. दस्तावेजों का साइज 50 kb और 300 kb के बीच होना चाहिए.

Advertisement

4.जेईई मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जाएगा - पेपर 1 या बीटेक पेपर, और पेपर 2 बी-आर्क और बीप्लानिंग पेपर. बी-आर्क और बीप्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2A और पेपर 2B के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement

नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2022 भरें (Steps to fill the JEE Main Application Form 2022)

Advertisement

1. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

2. ईमेल पता और मोबाइल फोन नंबर भरकर रजिस्टर करें.

3.ऑनलाइन आवेदन भरने से एक "आवेदन संख्या" उत्पन्न होगी. इसे नोट कर लें.

4.सिस्टम जनरेटेड पंजीकरण या आवेदन संख्या का उपयोग करके, जेईई मेन 2022 आवेदन पत्र को पूरा करें.

5.फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.

6.आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

7.जेईई मेन आवेदन जमा करें.

8.कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें, सेव करें और प्रिंटआउट निकालें.

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji