JEE Main 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन 2021) के आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अंतिम तारीख को 7 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इसके अलावा, शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख भी 7 अप्रैल (रात 11:50 बजे) है. उम्मीदवार, जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करने की सलाह दी जाती है.
NTA ने अपनी नोटिफिकेशन में कहा, "कई उम्मीदवारों से अनुरोध प्राप्त करने पर NTA बचे हुए JEE Main 2021 सत्रों के लिए डिटेल (सत्र, श्रेणी, विषय, शुल्क, आदि) को अपडेट करने के लिए तारीखों को आगे बढ़ा रहा है."
JEE Main 2021 Application Form: फॉर्म में ऐसे करें बदलाव
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- अब “Application Correction JEE (Main) 2021" के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें.
- अब अपने एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर के सबमिट कर दें.
एप्लिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जेईई मेन अप्रैल 2021 एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.