JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च सत्र के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन, करेक्शन विंडो नहीं होगी उपलब्ध

JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के मार्च सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू हुई थी.

Advertisement
Read Time: 10 mins
JEE Main 2021: जेईई मेन मार्च सत्र के लिए आवेदन करने का कल अंतिम दिन है.

JEE Main 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) के मार्च सत्र के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 2 मार्च को शुरू हुई थी. उम्मीदवार 6 मार्च यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं. 6 मार्च आवेदन करने की अंतिम तारीख है. जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

मार्च सत्र के लिए नहीं होगी करेक्शन विंडो
उम्मीदवारों को अपने परीक्षा फॉर्म भरने में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, क्योंकि मार्च सत्र के लिए कोई करेक्शन विंडो नहीं खोली जाएगी. 

Advertisement

Apply here

NTA ने कहा था, "सीमित समय होने के कारण, आवेदन फॉर्म 06 मार्च 2021 (शाम 6:00 बजे) बंद होने के बाद कोई करेक्शन विंडो उपलब्ध नहीं होगी. इसलिए उम्मीदवारों को बेहद सावधान रहना होगा."

उम्मीदवार जो जेईई मेन मार्च, अप्रैल या मई सत्रों के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं, वे अपनी डिटेल जैसे - सत्र, श्रेणी, विषय, आदि - को 6 मार्च तक संशोधित कर सकते हैं. NTA ने पिछले महीने JEE Main का पहला सत्र आयोजित किया था और परिणाम 7 मार्च तक आने की उम्मीद है.

जेईई मेन के अगले सत्र तीन और परीक्षा केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे. एनटीए ने हाल ही में इस बारे में जानकारी दी. तीन नए केंद्र कारगिल, लद्दाख, भारत, मलेशिया में कुआलालंपुर और नाइजीरिया में अबूजा / लागोस में स्थित होंगे.

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें. 
- अब जेईई मेन एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 
- फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- अब जेईई एप्लिकेशन फीस भरें.
- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.

Advertisement

मार्च सत्र की परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन मार्च सत्र की परीक्षा 15, 16, 17 और 18 मार्च को आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak Case को संसद में उठाएगा विपक्ष, सरकार बोली- जवाब देने को तैयार
Topics mentioned in this article